विषय बाध्यता लागू करवाने को लेकर प्रतिनिधिमंडल ने की विधायक चैत राम अटामी से मुलाकात

मुख्यमंत्री के समक्ष उठाई जाएगी मांग – विधायक का आश्वासन

दंतेवाड़ा, दिनांक 15 अप्रैल 2025:
आज दंतेवाड़ा क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं का एक प्रतिनिधिमंडल बाध्यता लागू करवाने संबंधी मांगों को लेकर दंतेवाड़ा विधायक माननीय चैत राम अटामी से शिष्टाचार भेंट हेतु उनके निवास पर पहुँचा।

प्रतिनिधिमंडल ने विधायक महोदय के समक्ष अपनी मांगों को विस्तारपूर्वक रखा और आग्रह किया कि इन मांगों को राज्य सरकार के संज्ञान में लाया जाए। विधायक अटामी ने प्रतिनिधियों को आश्वस्त किया कि वे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से इस विषय पर चर्चा करेंगे और जनता की भावनाओं एवं आवश्यकताओं को मजबूती से उनके समक्ष प्रस्तुत करेंगे।

इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल में प्रमुख रूप से रेखराम साहू, ढाल सिंह देवहारी, प्रभात सिंह तोमर, अनुपम तिवारी, चेतन दास चुरेंद्र, अमित साहू, प्रशांत बंजारे, नेवेन्द्र ध्रुव, आनन्द कुमार साहू सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

प्रतिनिधियों ने विधायक महोदय को ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि यदि समय रहते मांगों पर ठोस कदम नहीं उठाए गए, तो क्षेत्र की जनता को आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ सकता है।

Leave a Comment