बसना जनपद पंचायत से बतौर स्वतंत्र प्रत्याशी मैदान में उतरेंगे सेवक दास दीवान
बसना – जनपद पंचायत बसना क्रं 24 से बतौर स्वतंत्र प्रत्याशी सेवक दास दीवान वरिष्ठ पत्रकार आम जनता की सेवा के उद्देश्य से चुनावी मैदान में उतरने की बात सामने आ रही है।
गौरतलब है कि रिपोर्टर क्रांति के संपादक वरिष्ठ पत्रकार सेवक दास दीवान ने मीडिया के समक्ष मुखातिब होते हुए बताया कि पत्रकारिता एवं समाज सेवा के माध्यम से क्षेत्र में लगातार आम जनता की समस्यायों को सरकार के सामने रखते आ रहें हैं। विगत 30 वर्षों से समाज सेवा करते हुए मानव सेवा माधव सेवा के उद्देश्य को लेकर नि: स्वार्थ भाव से काम करते आ रहे हैं। बसना जनपद क्षेत्र की मूलभूत सुविधाओं से कोई भी वंचित न रहे। शासन की योजना का लाभ अंतिम छोर के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे और उसका लाभ आम जनता को मिले यही हमारा मूल उद्देश्य है। लेकिन यह आम जनता के सहयोग व आशिर्वाद से ही संभव हो पायेगा। आज की वर्तमान परिस्थिति में व्यक्तिगत स्वार्थ से ऊपर उठकर काम करने की आवश्यकता है। राजनीतिक पद में आकर पंचायत की ठेकेदारी का काम करके व्यक्तिगत स्वार्थ को पूरा करना हमारा उद्देश्य नहीं है न कभी रहेगा। राजनीति का उद्देश्य सिर्फ समाज सेवा होना चाहिये इन्हीं बातों को हमेशा ध्यान में रखने की आवश्यकता है। जनता को नेता नहीं, सेवक चुनना है।आम जनता की सेवा करने के लिए आप सभी सम्माननीय जनता से सहयोग एवं आशिर्वाद मिले तो वादा ही नहीं वरन् संकल्प है कि आम जनता को शिकायत का मौका नहीं देंगे इसके लिए 100 रूपये के स्टाम्प पेपर पर लिखित में देंगे ताकि जो जनता हमें चुनकर भेजेगी उसे उतारने का पूरा अधिकार रहेगा। सेवा करने का अवसर प्रदान करेंगे यह सब जनता जनार्दन के ऊपर निर्भर करेगा।
बता दें कि जनपद पंचायत के सदस्य पद पर सेवक दास दीवान जैसे कर्मठ उत्साही जुझारू व्यक्ति चुनकर आते हैं तो निश्चित ही क्षेत्र की समस्यायों से निजात मिलेगा।