बसना। बुधवार 3 सितंबर को बसना थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में नगर एवं आसपास क्षेत्र के समाजसेवी, धर्मगुरु, प्रमुख नागरिक तथा पत्रकारों की विशेष उपस्थिति रही। इस बैठक का संचालन एसडीओपी ललिता मेहर एवं थाना प्रभारी नरेंद्र राठौर के मार्गदर्शन में किया गया।
बैठक में मुख्य रूप से आगामी 5 सितंबर को ईद मिलादुन्नबी तथा 6 सितंबर को गणेश विसर्जन पर्व को शांति, सद्भाव एवं आपसी भाईचारे के साथ सम्पन्न कराने हेतु विस्तृत चर्चा की गई। अधिकारियों ने उपस्थित लोगों से अपील की कि सभी धर्मावलंबी आपसी सहयोग और सौहार्द्र बनाए रखते हुए पर्व का आयोजन करें, ताकि नगर में शांति व्यवस्था बनी रहे।
बैठक में यातायात व्यवस्था सुधारने पर भी विशेष जोर दिया गया। अधिकारियों ने कहा कि पर्व के अवसर पर नगर की सड़कों पर भीड़भाड़ बढ़ जाती है, ऐसे में सभी को यातायात नियमों का पालन करना होगा।
बैठक में उपस्थित समाजसेवियों एवं धर्म प्रमुखों ने प्रशासन को पूर्ण सहयोग का भरोसा दिलाया और लोगों से शांति एवं सौहार्द्र बनाए रखने की अपील की।
