phuljharnews.com Arun Sahu 9827224664
फुलझर न्यूज
कुटेला। फुलझर अंचल क्षेत्र का पारंपरिक पर्व नुआखाई प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। 28 अगस्त, गुरुवार को कुटेला ग्राम स्थित कोलता समाज के नायक परिवार ने नई फसल का स्वागत करते हुए परंपरागत रीति-रिवाजों के साथ यह त्योहार मनाया।
इस अवसर पर परिवार के बड़े सदस्य ने नवाचारा के रूप में नवा धान का प्रसाद सभी को वितरित किया। परिवारजनों ने बड़ों के चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया और छोटे-छोटों को स्नेह प्रदान किया।
त्योहार पर महुआ के पत्तल में शुद्ध शाकाहारी भोजन परोसा गया, जिसमें खीर, पूरी, बड़ा और चावल के लड्डू विशेष रूप से शामिल रहे। परंपरागत गीत-संगीत और सामूहिक भोज से पूरा वातावरण आनंदमय हो गया।
नुआखाई पर्व न केवल नई फसल का स्वागत है, बल्कि यह आपसी भाईचारे, पारिवारिक एकता और सांस्कृतिक धरोहर को सहेजने का पर्व भी है।
