सिरको कोलता समाज में नुआखाई पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया

phuljharnews.com Arun Sahu 9827224664


फुलझर न्यूज

फुलझर अंचल क्षेत्र में पारंपरिक त्योहार नुआखाई का आयोजन प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़े हर्षोल्लास के साथ किया गया। सिरको ग्राम स्थित कोलता समाज ने इस परंपरागत पर्व को सामूहिक रूप से मनाकर एकता और संस्कृति का अद्भुत संदेश दिया।

28 अगस्त, गुरुवार को आयोजित इस पर्व में समाज के लोग पारंपरिक वेशभूषा में एकत्र हुए। नुआखाई का अर्थ है “नवा धान का स्वागत”। इस दिन परिवार का सबसे बड़ा सदस्य नई फसल को पकाकर नवाचारा के रूप में प्रसादी पूरे परिवार को वितरित करता है। इसके बाद सभी सदस्य बड़ों के चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लेते हैं और छोटे-छोटों को स्नेह प्रदान किया जाता है।

सिरको गांव में इस अवसर पर पारंपरिक लोकगीत, आराधना और आपसी भाईचारे की झलक साफ दिखाई दी। यह पर्व न केवल नई फसल के स्वागत का प्रतीक है बल्कि प्रकृति और पूर्वजों के प्रति कृतज्ञता का भी प्रतीक माना जाता है।

त्योहार के अवसर पर शुद्ध शाकाहारी व्यंजन बनाए गए। महुआ के पत्तल पर खीर, पूरी, बड़ा, चावल के लड्डू परोसे गए और सामूहिक भोज का आयोजन हुआ।

फुलझर अंचल के हर घर-आंगन में पूजा-पाठ और उल्लास के स्वर गूंजते रहे। नुआखाई पर्व आपसी भाईचारे, परिवार की एकजुटता और सांस्कृतिक धरोहर को सहेजने का पर्व है, जिसे सिरको कोलता समाज ने परंपरा अनुसार भव्यता से मनाया।


Leave a Comment