विकासखंड बसना में युवा संसद प्रशिक्षण आयोजित

phuljharnews.com Arun Sahu 9827224664


विकासखंड बसना में युवा संसद प्रशिक्षण आयोजित

बसना।
विकासखंड बसना के हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी विद्यालयों के व्याख्याताओं को युवा संसद योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य युवाओं को राजनीतिक प्रक्रिया और संसदीय प्रणाली के प्रति जागरूक करना, साथ ही उनमें नेतृत्व कौशल और सार्वजनिक बोलने की क्षमता विकसित करना है।

प्रशिक्षण के दौरान लोकसभा की कार्यवाही के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। इसमें अध्यक्ष का आगमन, नए सदस्यों का शपथ ग्रहण, शोक प्रस्ताव, नए मंत्रियों का परिचय, प्रश्नकाल, शून्यकाल, विशेषाधिकार हनन, सभा पटल पर पत्र रखना, ध्यानाकर्षण, राज्यसभा से संदेश, विदेशी प्रतिनिधि मंडल का स्वागत, विधेयक पुनः स्थापना और गैर सरकारी सदस्य का संकल्प शामिल रहे।

जिला शिक्षा अधिकारी महासमुंद के आदेशानुसार विकासखंड स्तरीय युवा संसद का आयोजन 12 से 25 सितंबर के मध्य किया जाएगा, जिसके लिए विकासखंड शिक्षा अधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। विद्यालय स्तर पर विद्यार्थियों को युवा संसद से संबंधित जानकारी देकर उनकी टीम तैयार कर विकासखंड स्तरीय आयोजन में शामिल करवाने के निर्देश दिए गए हैं।

यह प्रशिक्षण पीएम श्री सेजेस बसना में आयोजित हुआ, जिसमें प्राचार्य के.के. पुरोहित की उपस्थिति में व्याख्याता संदीप अग्रवाल ने व्याख्याताओं को मार्गदर्शन दिया।


Leave a Comment