📰 फुलझर न्यूज
बसना।
पशु चिकित्सा केंद्र बसना की स्थिति विगत दो वर्षों से जस की तस बनी हुई है। केंद्र परिसर में न तो साफ-सफाई की व्यवस्था की गई और न ही अवैध वाहन पार्किंग हटाई गई। इससे यहाँ इलाज के लिए आने वाले ग्रामीणों व पशुपालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
मुख्य मार्ग पर स्थित यह चिकित्सा केंद्र जर्जर अवस्था में खड़ा है, जो प्रशासन और कर्मचारियों की लापरवाही को साफ तौर पर उजागर करता है। परिसर के भीतर जगह-जगह गंदगी और अवैध रूप से खड़े वाहनों ने केंद्र की व्यवस्था को और बदहाल कर दिया है।
क्षेत्र वासियों का कहना है कि बार-बार शिकायत करने के बावजूद न तो सफाई व्यवस्था सुधारी गई और न ही वाहन पार्किंग पर रोक लगाने की दिशा में कोई ठोस कदम उठाया गया। इससे साफ है कि विभागीय उदासीनता और प्रशासन की अनदेखी के कारण यह चिकित्सा केंद्र अपने मूल उद्देश्य से भटककर पार्किंग स्थल बनकर रह गया है।
तस्वीरें और हालात इस लापरवाही की पोल खोलते नज़र आ रहे हैं।