phuljharnews.com Arun Sahu 9827224664
📢 फुलझर न्यूज
महासमुंद। विकासखंड सरायपाली के ग्राम बेलडीह स्थित प्राथमिक शाला का भवन पूरी तरह जर्जर अवस्था में पहुंच चुका है। शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों ने नाराजगी जाहिर करते हुए बताया कि पिछले कई वर्षों से भवन की मरम्मत नहीं की गई है, जिसके कारण आज हालात बेहद खराब हो चुके हैं।
विद्यालय के छत से बरसात के दिनों में पानी टपकता है, दीवारों में दरारें आ चुकी हैं और कमरे की स्थिति इतनी खतरनाक हो गई है कि बच्चों की सुरक्षा पर भी प्रश्नचिह्न लग गया है। ग्रामीणों का कहना है कि शिकायतें कई बार संकुल समन्वयक और शिक्षा विभाग को दी जा चुकी हैं, लेकिन अब तक किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं हुई है।
वर्तमान में शाला में 2 शिक्षक पदस्थ हैं और लगभग 60 बच्चे अध्ययनरत हैं। जर्जर भवन की वजह से बच्चों को खुले आकाश के नीचे पढ़ाई करने की मजबूरी बनी रहती है।
ग्रामीणों ने शिक्षा विभाग से मांग की है कि जल्द से जल्द नया भवन स्वीकृत कर निर्माण कार्य शुरू कराया जाए, ताकि बच्चों की शिक्षा बाधित न हो और किसी तरह की अनहोनी से बचा जा सके।
👉 खबर का मुख्य सवाल यही है कि क्या विभाग बच्चों की जान जोखिम में डालकर चुप बैठा रहेगा, या फिर समय रहते ठोस कदम उठाएगा?