phuljharnews.com Arun Sahu 9827224664
सरायपाली। सरायपाली विधानसभा क्षेत्र की विधायक चातुरी नंद मंगलवार को ग्राम केंदुआ में आयोजित श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव में शामिल हुईं। इस दौरान उन्होंने धार्मिक कार्यक्रम में भाग लेने के साथ-साथ क्षेत्र के विकास कार्यों को भी गति देने का संकल्प दोहराया।
गांव पहुंचने पर विधायक का स्थानीय ग्रामीणों ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता तेजराम पटेल के नेतृत्व में बाजे-गाजे और आतिशबाज़ी के साथ जोरदार स्वागत किया। कार्यक्रम का शुभारंभ उन्होंने भगवान श्रीकृष्ण की पूजा-अर्चना कर किया।
अपने संबोधन में विधायक चातुरी नंद ने कहा—
“भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव हमारे आपसी भाईचारे और एकजुटता का प्रतीक है। मटकी फोड़ प्रतियोगिता जैसे आयोजन हर साल नई उमंग और ऊर्जा के साथ ग्रामीणों को जोड़ते हैं। क्षेत्र का चहुंमुखी विकास और ग्रामीणों की मूलभूत सुविधाओं की पूर्ति ही मेरा संकल्प है।”
—
5 लाख की लागत से सम्पवेल निर्माण कार्य का भूमिपूजन
जन्माष्टमी महोत्सव के अवसर पर विधायक ने ग्राम केंदुआ में 5 लाख रुपये की लागत से बनने वाले सम्पवेल निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। उन्होंने कहा कि यह निर्माण कार्य क्षेत्र की दीर्घकालिक पानी की समस्या का स्थायी समाधान बनेगा।
—
9 गांवों को मिला पानी टैंकर
विधायक चातुरी नंद ने कहा कि जल संकट दूर करने के लिए सरकार और जनप्रतिनिधि लगातार प्रयासरत हैं। इसी कड़ी में महोत्सव के दौरान 9 ग्रामों को पानी टैंकर का वितरण किया गया।
इनमें केंदुआ, जलपुर, बिजातीपाली, बोड़ेसरा, परसकोल, डंगनिया, कोसमपाली और काकेनचुआं शामिल हैं।
—
बड़ी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति
इस मौके पर बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और ग्रामीण उपस्थित रहे। जिनमें पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अमृत लाल पटेल, जनपद सदस्य उषा तेजराम पटेल, विधायक प्रतिनिधि घसिया सिदार, भरत मेश्राम, दीपक साहू, पूर्व पार्षद सुरेश भोई, वरिष्ठ नेता तेजराम पटेल सहित घनश्याम पटेल, फागूलाल चौहान, नीलांबर सोनी, केशव चौधरी, विजय शंकर पटेल, मनोज पटेल, प्रभात पटेल, भीष्म देव पटेल, वृन्दावन पटेल, पुरुषोत्तम साहू, सोनसाय बरिहा, ज्ञानबंधु पटेल, शरद यादव और राजेश पटेल प्रमुख रूप से शामिल रहे।