phuljharnews.com Arun Sahu 9827224664
बसना। ग्रामीण क्षेत्र परसकोल में बुधवार सुबह तेंदुआ दिखने से हड़कंप मच गया। खेत में काम कर रहे किसानों ने अचानक खेत के मेड पर तेंदुआ को देखा तो अफरा-तफरी का माहौल बन गया। घटना की जानकारी तत्काल बसना वन परिक्षेत्र निरीक्षक एस.आर. निराला को दी गई।
सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक तेंदुआ (जिसे ग्रामीण “चिता” कह रहे हैं) वहां से भाग चुका था। ग्रामीणों के शोर मचाने से तेंदुआ नजरों से ओझल हो गया।
सुरक्षा को देखते हुए वन विभाग ने आसपास के गांवों को कोतवाल के माध्यम से मुनादी कराकर अलर्ट पर रखा है, क्योंकि इन दिनों किसान खेतों में काम कर रहे हैं। किसी अनहोनी से बचने के लिए सतर्कता बरतने की अपील की गई है।
ग्रामीणों का कहना है कि तेंदुआ सिरको जंगल की ओर भागा है। इसके चलते वन विभाग ने सिरको जंगल क्षेत्र में भी अपनी टीम भेजकर मुनादी कराई।
इस घटना को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम मनोज खांडे ने स्कूली बच्चों, बांसूला कॉलेज के छात्रों और गांव से गुजरने वाले लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।
ग्रामीण क्षेत्र में पहली बार तेंदुआ दिखने से लोगों में भय का माहौल है, वहीं वन विभाग की टीम लगातार गश्त कर स्थिति पर नजर बनाए हुए है।