✍️ फुलझर न्यूज (विस्तृत खबर)
phuljharnews.com Arun Sahu 9827224664
पत्रकार – अरुण साहू, फुलझर न्यूज, बरमकेला/सरिया
“जीवन में सफलता पाने के लिए शिक्षा में संघर्ष करो, क्योंकि संघर्ष से ही सफलता की कहानी लिखी जाती है।” इस कथन को चरितार्थ किया है सांकरा ग्राम की प्रतिभाशाली बेटी मनीषा प्रधान ने।
सारंगढ़-बिलाइगढ़ जिले के सरिया तहसील अंतर्गत ग्राम सांकरा के एक साधारण कृषक परिवार में जन्मी मनीषा ने अपनी कड़ी मेहनत और दृढ़ निश्चय के दम पर NEET परीक्षा में सफलता अर्जित कर रायगढ़ मेडिकल कॉलेज में MBBS की सीट हासिल की है। इस उपलब्धि से न केवल उनका परिवार, बल्कि संपूर्ण अंचल और समाज गौरवान्वित है।
📚 शिक्षा और संघर्ष की कहानी
मनीषा प्रधान, किसान राम प्रधान एवं सौदामिनी प्रधान की पुत्री हैं। उन्होंने अपनी प्राथमिक शिक्षा सरस्वती शिशु मंदिर सांकरा से प्राप्त की। इसके बाद आगे की पढ़ाई जवाहर नवोदय विद्यालय, भूपदेवपुर से पूरी की। बचपन से ही डॉक्टर बनने का सपना देखने वाली मनीषा ने बारहवीं कक्षा के बाद से ही नीट परीक्षा की तैयारी में खुद को समर्पित कर दिया।
अपनी सफलता का श्रेय मनीषा ने अपने माता-पिता, गुरुजनों, सरस्वती शिशु मंदिर सांकरा और अंचलवासियों को दिया। उन्होंने कहा –
“मेरा सपना एक अच्छा चिकित्सक बनकर समाज की सेवा करना है। गरीब और वंचित लोगों को बेहतर इलाज मिले, इसके लिए मैं पूर्ण समर्पण के साथ कार्य करूंगी। मेरे परिवार ने हर कदम पर साथ दिया और स्थानीय लोगों का आशीर्वाद भी हमेशा मुझे प्रेरित करता रहा।”
👏 समाज और क्षेत्र का गौरव
मनीषा की सफलता से पूरा सांकरा अंचल हर्षित है। क्षेत्र के लोग इसे सिर्फ व्यक्तिगत सफलता नहीं, बल्कि पूरे समाज और क्षेत्र की उपलब्धि मान रहे हैं।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत के सरपंच गोपीनाथ प्रधान सहित समाज के वरिष्ठजन सुबल कुमार दीवान, लोकेश्वर प्रधान, दशरथ प्रधान, हरताप प्रधान, ब्रजलाल प्रधान, रंजीत प्रधान एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने मनीषा को शुभकामनाएं देते हुए कहा –
“यह उपलब्धि केवल मनीषा की नहीं, बल्कि पूरे समाज और क्षेत्र का सम्मान है। मेहनत, संघर्ष और परिवार के आशीर्वाद से एक सपना साकार हुआ है। मनीषा अब सिर्फ डॉक्टर नहीं बन रही हैं, बल्कि उन तमाम बेटियों की उम्मीद बन चुकी हैं, जो बड़े सपनों को साकार करने का साहस रखती हैं।”
🙏 परिवार का आभार
मनीषा के माता-पिता ने बेटी की सफलता पर गर्व व्यक्त करते हुए क्षेत्रवासियों, गुरुजनों और समाज के सभी लोगों का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि उनकी बेटी की यह उपलब्धि समाज की सामूहिक प्रेरणा है और आने वाले समय में वह निश्चित रूप से क्षेत्र का नाम रोशन करेगी।
👉 इस प्रकार, मनीषा प्रधान की उपलब्धि ने न केवल सांकरा ग्राम, बल्कि पूरे कोलता समाज और अंचल का मान बढ़ाया है। यह सफलता क्षेत्र की अन्य बेटियों और युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बन चुकी है।