जिले के 700 से अधिक छात्रों ने एक घंटे में बनाया वैक्यूम क्लीनर

📰 पोर्टल न्यूज – जिले में टिंकरिंग का बना रिकॉर्ड


डीईओ ने किया निरीक्षण, एटीएल स्कूलों में हुआ आयोजन

महासमुंद, 14 अगस्त 2025।
भारत सरकार के नीति आयोग एवं अटल इनोवेशन मिशन के निर्देशानुसार आयोजित राष्ट्रीय स्तर की गतिविधि में महासमुंद जिले ने भी अपनी सक्रिय भागीदारी दर्ज कराई। जिले के 700 से अधिक स्कूली छात्रों ने महज एक घंटे में वैक्यूम क्लीनर निर्माण कर रिकॉर्ड बनाया।

यह कार्यक्रम 12 अगस्त को सुबह 10 से 11 बजे तक देशभर के 722 जिलों के 9467 अटल टिंकरिंग लैब (एटीएल) में एक साथ आयोजित हुआ, जिसमें कुल 4,73,358 छात्रों ने हिस्सा लिया। आयोजन के दौरान सभी छात्र ऑनलाइन जूम प्लेटफॉर्म के माध्यम से तकनीकी मार्गदर्शन प्राप्त कर प्रयोग कर रहे थे।

महासमुंद जिले में इस कार्यक्रम का नेतृत्व जिला शिक्षा अधिकारी विजय लहरें एवं एडीपीओ सतीश नायर ने किया। जिले के सभी एटीएल – महासमुंद, बेलसांडा, पटेवा, खट्टी, बिरकोनी, पैकिन, भंवरपुर, गोड़बहाल, गांजर, मांगरापाली, मुनगासेर, कुटेला सहित विभिन्न विद्यालयों में यह प्रयोग सफलतापूर्वक आयोजित हुआ।

छात्रों ने वैक्यूम क्लीनर बनाने के लिए डीसी मोटर, प्रोपेलर, फिल्टर, बैटरी और प्लास्टिक बोतल जैसी सरल सामग्रियों का उपयोग किया। इस दौरान उन्होंने सोल्डरिंग, कटर, ग्लू एवं सर्किट कनेक्शन जैसी तकनीकी प्रक्रियाओं का भी अभ्यास किया। तैयार उपकरण को मौके पर ही प्रयोग कर इसकी कार्यक्षमता और उपयोगिता को परखा गया।

अटल इनोवेशन मिशन के तहत देश भर में स्थापित 10,000 अटल टिंकरिंग लैब का उद्देश्य छात्रों में नवाचार और शोध की भावना को बढ़ावा देना है। समय-समय पर राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली इस तरह की गतिविधियां बच्चों में विज्ञान और तकनीक के प्रति जिज्ञासा और उत्साह पैदा कर रही हैं।

👉 इस सामूहिक प्रयोग से छात्रों में नवाचार की सोच मजबूत हुई है और जिले ने राष्ट्रीय रिकॉर्ड में अपनी उल्लेखनीय उपस्थिति दर्ज कराई है।


Leave a Comment