phuljharnews.com Arun Sahu 9827224664
बसना, 15 अगस्त 2025। मॉडर्न पब्लिक स्कूल, बसना में 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े उत्साह, भव्यता और देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर तिरंगे और देशभक्ति के रंगों से सराबोर था।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कमलधर पटेल, अध्यक्ष, चंदगीराम एजुकेशनल सोसायटी तथा विशिष्ट अतिथि विनय पटेल, संयुक्त निदेशक, चंदगीराम एजुकेशनल सोसायटी उपस्थित रहे। आयोजन का संचालन प्रधानाचार्य सुमंत कुमार आचार्य के मार्गदर्शन और अकादमिक कोऑर्डिनेटर चिन्मय पाणिग्राही के संयोजन में हुआ।
सुबह 8:30 बजे मेहमानों का स्वागत धीमे मार्च से किया गया। इसके बाद दीप प्रज्वलन, राष्ट्रीय ध्वज का ध्वजारोहण और राष्ट्रगान हुआ। हाउसवार मार्च पास्ट और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को श्रद्धांजलि ने पूरे कार्यक्रम में ऊर्जा भर दी। मुख्य अतिथि पटेल ने अपने संबोधन में युवाओं को राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में नर्सरी से लेकर वरिष्ठ वर्ग तक के विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीत, नृत्य, भाषण और नाट्य प्रस्तुतियां दीं। विशेष आकर्षण रहे – नर्सरी का “जादू… जादू…”, एलकेजी का मेड इन इंडिया नाटक, यूकेजी का ओड़िया नृत्य, प्राथमिक का सुनो गौर से दुनिया वालो गीत, रियाना सउद का “जिस देश में गंगा रहता है” नृत्य तथा सेकेंडरी वर्ग का ऑपरेशन सिंदूर नाटक और फ्यूजन डांस प्रस्तुति।
कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान देने वाले शिक्षकों, हाउस टीमों और कर्मचारियों की सराहना करते हुए प्रधानाचार्य आचार्य ने सभी के प्रति आभार जताया। अंत में पाणिग्राही ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। कार्यक्रम का संचालन अंकिता साहू, शरण्या शर्मा और साहिल अली ने किया।