इमानुएल चर्च सिरको में धूमधाम से मनाया गया 79वां स्वतंत्रता दिवस

सिरको। ग्राम सिरको स्थित इमानुएल चर्च प्रांगण में 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्षोल्लास और देशभक्ति के माहौल में मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में चर्च के पास्टर बी.एस. दीप ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर तिरंगे को सलामी दी। इस अवसर पर ग्राम पंचायत सिरको के सरपंच फगुलाल नेताम, चर्च के शासन परिषद सदस्य कमल तांडी, सदस्य निशित बाघ, अमित मोदी, सुधीर कुमार, डिक्नेस एलशिना गार्डिया, मिडिल स्कूल सिरको के शिक्षकगण एवं ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

ध्वजारोहण के पश्चात सभी उपस्थित जनों ने एक साथ खड़े होकर राष्ट्रगान गाया और स्वतंत्रता सेनानियों को नमन किया। कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों ने तिरंगे के साथ रैली निकालकर स्वतंत्रता दिवस का संदेश पूरे गांव में पहुंचाया। रैली के समय बच्चे एवं ग्रामीण जन हाथों में तिरंगा थामे देशभक्ति के नारों से वातावरण को गूंजायमान कर रहे थे।

स्थानीय लोगों ने कहा कि ऐसे आयोजनों से युवाओं और बच्चों में देश के प्रति प्रेम और त्याग की भावना जागृत होती है। कार्यक्रम का समापन सामूहिक प्रार्थना और देश की अखंडता एवं प्रगति की कामना के साथ किया गया।

Leave a Comment