बामडा डीह पंचायत साहूडीपा मार्ग बदहाल, ग्रामीणों का सब्र टूटा

Phuljhar News Arun Sahu contact 9827224664

पिथौरा। बामडा डीह पंचायत का साहूडीपा मार्ग आज भी उपेक्षा का शिकार बना हुआ है। रेमडा से नर्सिंगपुर तक फैले इस सड़क मार्ग की हालत इतनी जर्जर हो चुकी है कि बारिश में यह कीचड़ और पानी से भरे गड्ढों में बदल जाता है। छोटे-बड़े गड्ढों में पानी भरने से पैदल चलना तो दूर, दोपहिया और चारपहिया वाहन चालकों को भी भारी जोखिम उठाना पड़ रहा है।

स्कूल जाने वाले बच्चों से लेकर अस्पताल पहुंचने वाले मरीजों तक—सभी को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। खास बात यह है कि सरकारी सुविधाएं भी इसी मार्ग से होकर गुजरती हैं—महतारी एक्सप्रेस (102), संजीवनी एक्सप्रेस (108) और 112 इमरजेंसी सेवाएं इसी रास्ते से होकर जाती हैं, जिसके कारण आपात स्थिति में समय पर मदद पहुंचना भी प्रभावित हो रहा है।

ग्रामीणों का कहना है कि खराब सड़क के कारण कई बार वाहन फिसलने से दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन फिर भी जिम्मेदार विभागों की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। समस्या को लेकर ग्रामीण कई बार पंचायत से लेकर जनपद और जिला स्तर तक शिकायत दर्ज कर चुके हैं। जनपद सीईओ और जिला सीईओ दोनों का दौरा इस क्षेत्र में हो चुका है, लेकिन सड़क निर्माण या मरम्मत का काम शुरू नहीं हुआ।

लंबे समय से झेल रहे इस संकट से परेशान ग्रामीण अब आंदोलन के मूड में हैं। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि जल्द सड़क मरम्मत और अन्य बुनियादी सुविधाओं की व्यवस्था नहीं की गई, तो वे धरना-प्रदर्शन और चक्काजाम जैसे आंदोलनात्मक कदम उठाने पर मजबूर होंगे।

स्थानीय लोगों की मांग है कि न सिर्फ इस मार्ग की मरम्मत हो, बल्कि सड़क किनारे जल निकासी की भी उचित व्यवस्था की जाए, ताकि बारिश के मौसम में यह समस्या बार-बार न दोहराई जाए।

Leave a Comment