phuljhar news.com Arun Sahu
बसना,महासमुंद, 11 अगस्त 2025
बसना विकासखंड के ग्राम दुर्गापाली में आज “एक पेड़ मां के नाम” एवं चरण पादुका वितरण कार्यक्रम बड़े उत्साह और जनभागीदारी के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने देव वृक्ष रुद्राक्ष का पौधरोपण किया और 50 तेंदूपत्ता संग्राहकों को चरण पादुका वितरित की। उन्होंने अपनी माता जसमनी देवी के नाम से वृक्षारोपण कर मातृत्व सम्मान, पर्यावरण संरक्षण और भावनात्मक जुड़ाव का संदेश दिया।
गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ सिंदूर पार्क का नाम
दुर्गापाली स्थित सिंदूर पार्क में पौधरोपण कार्यक्रम ने एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। शहीदों की स्मृति में सवा दो एकड़ भूमि पर 501 पौधे लगाने के संकल्प को गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में स्थान मिला। कार्यक्रम स्थल पर पहुंची रिकॉर्ड टीम ने मुख्यमंत्री को प्रमाणपत्र सौंपा। मुख्यमंत्री ने इसे पर्यावरण संरक्षण, मातृत्व सम्मान और शहीद स्मरण का अनूठा संगम बताया।
मुख्यमंत्री ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को समाज में नई ऊर्जा और सुरक्षा का संदेश देने वाला बताया और 22 अप्रैल 2025 को तीर्थाटन के दौरान शहीद हुए दिनेश मिरानी के बलिदान को नमन किया। इस अवसर पर शहीद की पत्नी नेहा अग्रवाल का मंच पर सम्मान किया गया।
अभियान का संदेश – हर कोई अपनी मां के नाम लगाए एक पेड़
मुख्यमंत्री ने ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह पहल न केवल पर्यावरण संरक्षण का कदम है, बल्कि यह मातृत्व के सम्मान और हमारी संस्कृति के भावनात्मक मूल्यों का प्रतीक भी है। उन्होंने कहा, “जहां भी हों, अपनी मां के नाम पर एक पेड़ जरूर लगाएं।”
उन्होंने जानकारी दी कि वर्ष 2025-26 में महासमुंद जिले में अब तक 2 लाख 62 हजार पौधे लगाए जा चुके हैं और कुल 8 लाख पौधारोपण का लक्ष्य पूरा हो चुका है। साथ ही 1 लाख 5 हजार पौधों का निःशुल्क वितरण किया गया है। तेंदूपत्ता संग्राहकों के हित में योजनाओं को पुनः शुरू करने की भी घोषणा की।
चरण पादुका योजना से लाभान्वित हुए हितग्राही
कार्यक्रम में ‘चरण पादुका योजना’ के तहत 50 हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह योजना वनोपज संग्राहकों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है, जिससे वे सुरक्षित और सहज तरीके से अपना कार्य कर सकें।
विकास घोषणाएँ और क्षेत्रीय अपेक्षाएँ
मुख्यमंत्री ने देवी मां मंगला कुंद्रा दाई मंदिर परिसर में 25 लाख रुपये की लागत से सामुदायिक भवन निर्माण की घोषणा की। साथ ही दुर्गापाली हाई स्कूल का नाम पंडित त्रिलोचन प्रसाद मिश्रा के नाम पर रखने और कॉलेज निर्माण की मांग को पूरा करने का आश्वासन दिया।
विधायक पुरंदर मिश्रा ने सिंदूर पार्क स्थापना को क्षेत्र के लिए प्रेरणास्रोत बताते हुए कहा कि सवा दो एकड़ भूमि में लगाए गए 501 पौधे भविष्य में अंचल की हरियाली और स्वच्छ पर्यावरण के प्रतीक बनेंगे। उन्होंने अपनी मां के नाम पर पौधा लगाने को भावनात्मक क्षण बताते हुए ग्रामीणों से पौधों की देखभाल और संरक्षण का आग्रह किया।
जनभागीदारी और प्रेरणादायी क्षण
कार्यक्रम में शहीद दिनेश मिरानी की पत्नी नेहा अग्रवाल और उनके सुपुत्र शौर्य को मंच पर सम्मानित किया गया। बड़ी संख्या में ग्रामीण, जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। पौधरोपण के बाद सभी ने ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान को सफल बनाने का संकल्प लिया।