11 नव जोड़े बंधे परिणय सूत्र में
डीजे डांस से लेकर सांस्कृतिक प्रस्तुतियों तक, कार्यक्रम ने मोहा मन
बसना।
हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बंसुला के आईटीआई ग्राउंड में आयोजित दुल्हा देव महोत्सव भव्यता और उत्साह के साथ सम्पन्न हुआ। महोत्सव का प्रमुख आकर्षण रहा सामूहिक आदर्श विवाह, जिसमें 11 नवविवाहित जोड़ों ने सामाजिक रीति-रिवाजों के साथ परिणय सूत्र में बंध कर एक नई शुरुआत की।
भव्य कलश यात्रा से हुआ शुभारंभ
महोत्सव की शुरुआत प्रथम दिवस अरेकेल से निकली कलश यात्रा के साथ हुई, जो बसना होते हुए आईटीआई ग्राउंड पहुंची। पूजा-अर्चना के बाद विधिवत उद्घाटन सरायपाली विधायक व चौहान सेना की प्रदेशाध्यक्ष चातुरी नंद द्वारा किया गया।
डीजे डांस प्रतियोगिता में दिखा युवाओं का जोश
रात्रि में आयोजित डीजे डांस प्रतियोगिता में स्थानीय युवाओं और कला प्रेमियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। दर्शकों की भारी भीड़ और जोश ने आयोजन को और भी खास बना दिया।
सामूहिक विवाह में जनप्रतिनिधियों ने दिया आशीर्वाद
दूसरे दिन संपन्न हुए सामूहिक आदर्श विवाह समारोह में बसना विधायक डॉ. संपत अग्रवाल और बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरें समेत कई जनप्रतिनिधि व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
विधायक डॉ. अग्रवाल ने अपने संबोधन में चौहान सेना की इस पहल को सराहनीय बताते हुए कहा कि इससे न केवल समाज की परंपराएं जीवित रहती हैं बल्कि आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को भी संबल मिलता है।
चौहान समाज के लिए सामुदायिक भवन की घोषणा
इस अवसर पर विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने चौहान (गांड़ा) समाज के सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 11 लाख रुपये की घोषणा कर उपस्थित जनसमूह को और भी उत्साहित कर दिया।
सांस्कृतिक संध्या में झूमे दर्शक
महोत्सव के अंतिम दिन छत्तीसगढ़ की प्रसिद्ध लोक गायिका सावित्री कहार ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से समां बांध दिया। ‘चौरा म गोंदा रसिया’ जैसे लोकप्रिय गीतों पर दर्शक झूमते नजर आए।
इनका रहा विशेष योगदान
महोत्सव की सफलता में चौहान सेना के कार्यकारी अध्यक्ष उदय चौहान, संरक्षक डिग्रीलाल नंद, मनराखन चौहान, केदार नाथ चौहान, इंद्रा चौहान, आरती चौहान सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने अहम भूमिका निभाई।