एशिया कप 2025 में भारतीय बास्केटबॉल टीम से महासमुंद की दिव्या रंगारी होंगी शामिल

📰 phuljharnews A.K.Sahu 9827224664

फुलझर न्यूज google से पढ़े

महासमुंद – जिले के लिए गर्व का क्षण है कि महासमुंद की दिव्या रंगारी का चयन भारतीय अंडर-16 महिला बास्केटबॉल टीम में हुआ है। यह टीम आगामी FIBA अंडर-16 विमेंस एशिया कप 2025 में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी, जिसका आयोजन 13 से 19 सितम्बर 2025 तक सेरेम्बन, मलेशिया में होने जा रहा है।

भारतीय टीम के चयन से पहले बास्केटबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 10 अगस्त से 12 सितंबर 2025 तक चेन्नई स्थित नेशनल स्पोर्ट्स सेंटर में किया गया। इसी शिविर के आधार पर भारतीय टीम की 12 सदस्यीय सूची जारी की गई, जिसमें छत्तीसगढ़ से अकेली खिलाड़ी महासमुंद की दिव्या रंगारी को जगह मिली है।

इससे पहले दिव्या ने जून 2025 में मालदीव में आयोजित अंडर-16 एशिया कप SABA क्वालिफायर बास्केटबॉल चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारतीय टीम को स्वर्ण पदक दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। इस जीत के दम पर भारतीय टीम ने मलेशिया में होने वाले एशिया कप 2025 के लिए क्वालिफाई किया।

दिव्या रंगारी ने बचपन से ही महासमुंद के मिनी स्टेडियम में नियमित अभ्यास कर अपनी प्रतिभा को निखारा। उन्होंने कई राष्ट्रीय चैंपियनशिप में हिस्सा लेकर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और आखिरकार भारतीय टीम में जगह बनाने में सफलता पाई।

दिव्या के चयन से पूरे जिले और प्रदेश में खुशी की लहर है। इस मौके पर छत्तीसगढ़ प्रदेश बास्केटबॉल संघ के पदाधिकारियों, जिला बास्केटबॉल संघ महासमुंद, जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों, खेल प्रेमियों और परिजनों ने उन्हें बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

👉 महासमुंद की बेटी दिव्या रंगारी ने साबित कर दिया है कि अगर जुनून और मेहनत हो, तो छोटे शहर से भी अंतरराष्ट्रीय मंच तक का सफर तय किया जा सकता है।


फूलझर न्यूज

Leave a Comment