📰 फुलझर न्यूज
बसना। नगर में ईद-उल-मिलादुन्नबी का पर्व धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। पूरे बसना में एकता और भाईचारे की मिसाल देखने को मिली। मुस्लिम समाज के लोगों ने गली-गली, चौक-चौराहों को रंग-बिरंगे प्रतीक चिन्हों से सजाकर ईद की शुभकामनाएं दीं।
नगर का माहौल उत्सवमय रहा और बसना दुल्हन की तरह सजा हुआ नजर आया। इस दौरान विभिन्न धार्मिक व सामाजिक संगठनों ने आपसी भाईचारे और सौहार्द्र का संदेश दिया।
खास बात यह रही कि नगर में जहां मुस्लिम समाज ईद-उल-मिलादुन्नबी मना रहा था, वहीं दूसरी ओर गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन भी शांति और सौहार्द्र के साथ सम्पन्न किया गया। दोनों पर्वों के अवसर पर बसना ने एक अनूठा उदाहरण प्रस्तुत करते हुए “गंगा-जमुनी तहजीब” और आपसी भाईचारे की परंपरा को मजबूत किया।
