जंगल की रक्षा के लिए वन विभाग की बड़ी कार्यवाही, अतिक्रमणकारियों को हटाया गया

phuljharnews.com Arun Sahu 9827224664

बसना/पिथौरा।
धरमपुर परिसर अंतर्गत माटीदरहा कक्ष क्रमांक 287 में अतिक्रमण की सूचना पर परिक्षेत्र अधिकारी पिथौरा अपनी टीम सहित मौके पर पहुंचे और जंगल भ्रमण कर जांच की। इस दौरान पाया गया कि जिस भूमि का मामला उच्च न्यायालय में विचाराधीन है, उस पर न्यायालय के निर्देश के बावजूद दो ग्रामीणों द्वारा पुनः अतिक्रमण किया गया था तथा कुछ अन्य ग्रामीण भी अतिक्रमण का प्रयास कर रहे थे।

मौके पर वन अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझाइश दी और पंचनामा बनवाया। इस दौरान ग्रामीणों ने भी अतिक्रमण नहीं करने का लिखित शपथ पत्र प्रस्तुत किया।

जांच कार्यवाही में पं. स. सांकरा, पं. स. बम्हनी, पं. स. पूर्व पिथौरा सहित दर्जनों की संख्या में वनकर्मी एवं सुरक्षा चौकीदार मौजूद रहे। मौके पर सरपंच कंचनपुर गिरधर पटेल, वन प्रबंधन समिति धरमपुर के अध्यक्ष रामलाल भोई सहित सैकड़ों ग्रामीण भी उपस्थित थे।

कार्यवाही के दौरान किशोर तांडी द्वारा कब्जा कर बनाई गई झोपड़ी को पंचों की उपस्थिति में तोड़कर बेदखल किया गया। परिक्षेत्र अधिकारी ने बताया कि कुछ व्यक्तिगत वन अधिकार प्राप्त कृषक अपने अधिकार पत्र से अधिक भूमि पर कब्जा किए हैं, जिन्हें समझाइश दी गई है। यदि कब्जा नहीं छोड़ा गया तो उनके वन अधिकार पत्र निरस्त करने की कार्यवाही की जाएगी।

इस बीच सामूहिक रूप से उपस्थित ग्रामीणों ने अतिक्रमण रोकने और जंगल की रक्षा करने का संकल्प भी लिया।


फुलझर न्यूज

Leave a Comment