सिरको आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 02 में हर्षोल्लास से मनाया गया 79वां स्वतंत्रता दिवस

phuljharnews.com Arun Sahu 9827224664

सिरको। स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 02 में देशभक्ति और उल्लास से भरपूर माहौल देखने को मिला। छोटे-छोटे बच्चों ने हाथों में तिरंगा थामे और गालों पर तिरंगे का सिंबल सजाए, “भारत माता की जय” और “अमर शहीदों अमर रहें” के नारों से पूरे आंगनबाड़ी परिसर गूंज उठा। उनकी मासूम किलकारियां और जोश पूरे समारोह का केंद्र बनीं।

कार्यक्रम की शुरुआत आंगनबाड़ी सहायिका उमा सोना ने दीप प्रज्वलन और पूजा-अर्चना के साथ की। इसके बाद उन्होंने विधिवत झंडोत्तोलन कर तिरंगे को सलामी दी। इस मौके पर स्व-सहायता समूह की महिलाएं भी सक्रिय रूप से शामिल रहीं और कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।

समारोह के दौरान बच्चों में स्नेह और उत्साह का वातावरण रहा। सभी ने मिलकर स्वतंत्रता सेनानियों को नमन किया, राष्ट्रगान गाया और झंडे की सलामी के साथ तिलक लगाकर देशप्रेम की भावना को और प्रबल किया।

देशभक्ति के नारों, राष्ट्रगान की गूंज और बच्चों के उल्लासपूर्ण चेहरों के साथ सिरको आंगनबाड़ी केंद्र में 79वां स्वतंत्रता दिवस आनंदमय और गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ।

Leave a Comment