जोगीदादर:- जर्जर भवन में पढ़ाई को मजबूर बच्चे, जान जोखिम में डाल रहे जोगीदादर के नौनिहाल ग्राम पंचायत जोगीदादर स्थित शासकीय प्राथमिक शाला के बच्चे इन दिनों अपनी जान जोखिम में डालकर पढ़ाई कर रहे हैं। स्कूल भवन की स्थिति अत्यंत जर्जर हो चुकी है — दीवारों में गहरे दरारें, छत से टपकता पानी और नीचे से दिखाई देती सरिया, यह तस्वीर उस उपेक्षा की कहानी बयां कर रही है जिससे ग्रामीण वर्षों से जूझ रहे हैं।
प्रधान पाठक धनीराम ठाकुर एवं सहायक शिक्षक मोहन लाल भोई ने हमारे संवाददाता से चर्चा करते हुए भवन की खतरनाक स्थिति पर चिंता व्यक्त की। उनका कहना है कि “बच्चों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ हो रहा है, शासन को इस दिशा में शीघ्र ठोस कदम उठाने की जरूरत है।”
इस विषय में जब ब्लॉक शिक्षा अधिकारी लक्ष्मी डडसेना से चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि “स्कूल के नए भवन के लिए आवेदन स्वीकृत कर आगे भेज दिया गया है। जल्द ही राशि स्वीकृत होते ही निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा। फिलहाल सामुदायिक भवन में कक्षाएं संचालित करने के निर्देश दिए गए हैं।”
हालांकि, सामुदायिक भवन में भी सुविधाओं का घोर अभाव है — न तो पंखों की व्यवस्था है, न पेयजल और न ही शौचालय। अस्थायी व्यवस्था में कक्षा 1 से 5वीं तक के 38 छात्र-छात्राएं जैसे-तैसे पढ़ाई कर रहे हैं।
